सहारनपुर में बड़ा हादसा: पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो भाइयों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सहारनपुर। जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में दो भाइयों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि गंगोह थाना क्षेत्र के बेगी नाजर गांव के निवासी नसीम का पुत्र सुहैल (सात) और उसका भतीजा तौहीद (नौ) बुधवार शाम को घर से लापता हो गये थे। 

परिजनों ने दोनों की तलाश शुरू की, लेकिन रात तक कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने बृहस्पतिवार को दोनों की गुमशुदगी दर्ज करायी। जैन ने बताया कि बच्चों की पुलिस ने तलाश शुरू की और बृहस्पतिवार की शाम किसी की नजर 10 फुट गहरे गड्ढे पर पड़ी तो एक ग्रामीण उसमें उतरा।

उन्‍होंने बताया कि दोनों बच्चों के शव और एक साइकिल बरामद हो गई है। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों की मौत पानी से भरे गड्ढे में डूबने से हुई है। बच्चों के परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने शवों का पंचनामा भरने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया। 

ये भी पढ़ें -World Hepatitis Day: हेपेटाइटिस की समय पर जांच जरूरी- प्रोफेसर सुमित रूंगटा

संबंधित समाचार