बरेली: जोगी नवादा में बवाल के बाद बैरिकेडिंग में जुटा प्रशासन, पांचवें सोमवार को पुलिस की कड़ी परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। जोगी नवादा में बवाल के बाद लोगों के घरों में ताला लटक रहा है। कई लोग घरों में ताला डालकर परिवार के साथ पलायन कर गए हैं। वहीं दूसरी ओर दहशत के बीच रह रहे लोगों ने अपने-अपने घरों पर मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगा दिए हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस इसे दबाव बनाने की रणनीति बता रही है। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि एक तरफा कार्रवाई से आहत होकर वह घर बेचने और पलायन को मजबूर हैं। 

वहीं श्रावण माह के पांचवें सोमवार को जोगी नवादा में कांवड़ियों के रूट को लेकर प्रशासन अपनी तैयारियों में लगा हुआ है। बवाल वाले रूट से सकुशल लोग कांवड़ लेने जा सके, इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस बवाल वाले क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर रही है। ताकि सकुशल कांवड़ यात्रा के लिए वहां से लोग रवाना हो सकें।

बता दें, इस समय जोगी नवादा में बवाल के बाद से ही कर्फ्यू जैसे हलात हैं। बवाल को लेकर पुलिस अब तक चार मुकदमे दर्ज कर चुकी है। पथराव करने के मामले में पुलिस सपा के पूर्व पार्षद उस्मान अल्वी, साजिद, साहिर, यादिर समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि अन्य पत्थरबाजों की तलाश वीडियो और फुटेज से की जा रही है। 

पुलिस लगातार बवालियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। 23 जुलाई को हुए बवाल के बाद पुलिस का दरवाजा तोड़ने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। बवाल के बाद से जहां एक ओर खुराफाती क्षेत्र छोडकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने जोगी नवादा के नूरी मस्जिद के पास भी बैरिकेडिंग कर दी है। बैरिकेडिंग के साथ ही वहां के लोगों से हालात का जायजा लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: जोगी नवादा में बवाल के बाद पलायन को लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष, RAC ने दिया ज्ञापन

संबंधित समाचार