बरेली: नदी के रेत से करा दिया अंत्येष्टि स्थल का निर्माण, जांच में ठेकेदार और जेई फंसे
बिथरी ब्लॉक की ग्राम उदयपुर जसरथपुर का मामला, क्षेत्र पंचायत सदस्य की शिकायत पर सीडीओ ने जिला कृषि रक्षा अधिकारी से कराई थी जांच
बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत उदयपुर जसरथपुर में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराने में ठेकेदार और जेई धांधली करने से नहीं चूके। क्षेत्र पंचायत सदस्य की शिकायत पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने मामले की जांच की तो गोलमाल उजागर हुआ। उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट सीडीओ को भेज दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही दोनों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
दो महीने पहले क्षेत्र पंचायत सदस्य चोखेलाल ने गांव उदयपुर जसरथपुर में रूर्बन मिशन योजना के तहत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की ओर से बनवाए जा रहे अंत्येष्टि स्थल के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने की सीडीओ जगप्रवेश से शिकायत थी। मामले से जुड़े साक्ष्य भी उन्होंने सौंपे थे।
उनका आरोप है कि अंत्येष्टि स्थल निर्माण में सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया। निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। जब ठेकेदार इसका विरोध किया गया तो वह झगड़े पर आमादा हो गया। मामले की शिकायत अवर अभियंता से शिकायत की तो उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की।
सीडीओ ने जिला कृषि रक्षा अधिकारी अर्चना प्रकाश वर्मा को मामले की जांच सौंपी। जांच में पता चला कि निर्माण में बजरफुट की जगह 60 से 70 फीसदी नदी के रेत का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने जांच रिपोर्ट में ठेकेदार और जेई को दोषी ठहराया। प्रभारी जिला विकास अधिकारी तेजवंत सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: बिना लाइसेंस के शहर में दौड़ रहे ई-रिक्शा, नहीं करा रहे पंजीकरण
