बरेली: जोगी नवादा में बुलडोजर पहुंचने से मचा हड़कंप, वजह जानकर ली राहत की सांस

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली के जोगी नवादा में दो बार बवाल के बाद सावन के पांचवे सोमवार को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। जिसके चलते पूरे इलाके की बैरिकेडिंग करने के साथ ही हर आने जाने से पूछताछ भी की जा रही है। साथ ही उपद्रव करने वालों की तलाश कर उन पर लगातार कार्रवाई हो रही है। 

वहीं आज तनावपूर्ण शांति के बीच उस वक्त लोगों में हड़कंप मच गया, जब उन्होंने इलाके में बुलडोजर आते हुए देखा। जिसके बाद लोगों में तमाम तरह की चर्चाएं होने लगीं। लेकिन इन चर्चाओं पर तब विराम लग गया, जब उन्हें बुलडोजर आने की असल वजह का पता चला।

दरअसल, जोगी नवादा इलाके में आवारा पशु हमेशा ही घूमते हुए देखे जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि उन्हीं में एक सांड की बीमारी के चलते मौत हो गई। जिसका आज सुबह क्षेत्र के एक खेत में लोगों ने शव पड़ा हुआ देखा। जिसकी सूचना पर नगर निगम की टीम ट्रैक्टर-ट्रॉली और बुलडोजर लेकर पहुंची थी। जिसके बाद निगम की टीम बुलडोजर की मदद से सांड के शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली डालकर ले गई। लेकिन इस दौरान जिन्हें इसकी वजह की जानकारी नहीं थी, वे बुलडोजर देखकर तमाम तरह की चर्चाएं करते नजर आए।

ये भी पढे़ं- बरेली: तीसरे दिन भी ई-रिक्शा चालक तय रूट और अपनी मांगों को लेकर लामबंद, वन मंत्री के कार्यालय का किया घेराव

 

संबंधित समाचार