ट्रेन से गिरने से हुई किसान की मौत, दवा लेकर वापस घर लौटने समय घटी घटना
बरेली, अमृत विचार। दवा लेकर लौट रहे किसान की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम भेज दिया। बदायूं के थाना बिसौली बीगा नगला निवासी 30 वर्षीय अमरपाल बीमार चल रहे थे और उनका इलाज बरेली में चल रहा था।
वह आज सुबह वह दवा लेकर अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान बिशारतगंज में ट्रेन से गिरने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। मृतक को पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: गाय और बछड़े के साथ गलत काम!, रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई...जानिए मामला
