रामपुर : शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कितने रुपये की देनी पड़ती है रिश्वत? पोस्टमार्टम हाउस में काली करतूत का खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। सरकारी सिस्टम में कर्मचारी किस हद तक भ्रष्टाचार अपनी जड़ें जमा हो चुके हैं, इसकी बानगी रामपुर में देखने को मिली। जिले के पोस्टमार्टम हाउस में लाशों का पोस्टमार्टम कराने के लिए भी रिश्वत देनी पड़ती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ।

वायरल वीडियो में पोस्टमार्टम हाउस में कर्मचारी दो बार में पैसे लेता हुआ दिखाई दे रहा है। इससे पहले भी यहां के कई रिश्वत लेने के वीडियो वायरल हो चुके हैं। वीडियो वायरल होने के मामले में आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने कर्मचारी की सेवाएं समाप्त कर दी थी।

सीएमओ डा. एसपी सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। अगर, कोई कर्मचारी रिश्वत लेते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ जांच की जाएगी।

(अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।)

ये भी पढ़ें : रामपुर में पटाखे बनाते समय फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, दो दर्जन मजदूर कर रहे थे काम

संबंधित समाचार