बरेली: स्मार्ट सिटी में कैमरे लगाने में लापरवाही, कंपनी पर 20 लाख जुर्माना के निर्देश
मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी निदेशक बोर्ड बैठक में कंपनी प्रतिनिधियों से जताई नाराजगी
बरेली, अमृत विचार। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी निदेशक बोर्ड बैठक में निर्धारित स्थानों पर तय समय पर कैमरे नहीं लगाने और चालान की प्रक्रिया शुरू न होने पर हनीवेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर 20 लाख रुपये जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कंपनी के प्रतिनिधियों से काम में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताई है। मामले की जांच अपर नगर आयुक्त सुनील यादव को सौंपी गई है।
कंपनी को शहर में 34 स्थानों पर 22 जून तक कैमरे लगाने थे, मगर काम पूरा नहीं किया। तमाम स्थानों पर अब तक कैमरे नहीं लग पाए। इस वजह से चालान की कार्रवाई भी नहीं हो पा रही है। प्रतिनिधियों ने बताया कि कैमरे का स्पेसिफिकेशन बदल गया है। इस वजह से कैमरे नहीं लगा पाए।
पंद्रह दिन में लाइव ट्रिपल राइडिंग और हेलमेट न लगाने वालों के चालान करने थे, लेकिन अब तक कंपनी चालान प्रक्रिया शुरू नहीं कर सकी। दोनों ही मामलों में कंपनी पर 10=10 लाख का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए हैं। अपर नगर आयुक्त सुनील यादव को मामले में 24 घंटे में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। वहीं, सेफ सिटी को लेकर शहर में 34 नए स्थानों पर कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए।
गांधी उद्यान में बनाई गई भूलभुलैया, पुरानी जेल में लाइट एंड साउंड , अक्षर विहार में मल्टीमीडिया लेजर फाउंटेन , मालगोदाम रोड का कामर्शियल काम्पलेक्स, संजय कम्युनिटी तालाब के पास स्थित मल्टीलेवल कार पार्किंग के रखरखाव एवं संचालन के लिए चयन कमेटी ने निविदा मांगने की अनुमति दी है।
बैठक में पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को स्मार्ट सिटी में वरिष्ठ महाप्रबधंक पद का अतिरिक्त प्रभार देने और संयुक्त उद्योग आयुक्त को बोर्ड के सदस्य के रूप में शामिल करने का अनुमाेदन दिया गया। डीएम शिवाकान्त द्विवेदी, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, उपाध्यक्ष बीडीए जोगिन्दर सिंह, निदेशक मंडल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: चमका सराफा बाजार...चांदी की राखी का क्रेज, जानिए कौन-सी राखियों की है सबसे ज्यादा मांग
