बरेली: चमका सराफा बाजार...चांदी की राखी का क्रेज, जानिए कौन-सी राखियों की है सबसे ज्यादा मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

स्टरनिंग सिल्वर और गोल्ड सिल्वर की राखियों की मांग सबसे ज्यादा, पांच सौ से 1500 तक की बाजार में बिक रहीं

बरेली, अमृत विचार। भाई-बहन के रिश्तों के अटूट पर्व रक्षाबंधन को लेकर बहन और भाइयों में गजब का उत्साह, उमंग अभी से देखने काे मिल रहा है। बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। बहनें जहां भाइयों के कलाइयों पर बांधने के लिए राखियों की खरीदारी कर रहीं है ताे वहीं भाई बहनों को देने के लिए उपहार। सराफा बाजार में चांदी की राखियों का क्रेज भी कम नहीं है। समर्थ बहनें अपने भाइयों के लिए चांदी की राखी पसंद करने में लगी हैं। इसके लिए वह दिल खोलकर खर्च भी कर रहीं हैं।

चांदी की राखियों में सबसे ज्यादा स्टरनिंग सिल्वर और गोल्ड सिल्वर की डिमांड है। इन राखियों की बनावट बहनों को लुभा रहीं हैं। गोल्ड प्लेटेड राखी भी खूब बिक रही है। बाजार में 500 से लेकर 1500 कीमत तक की राखियां उपलब्ध हैं। सराफा व्यापारियों के मुताबिक 25 से 30 फीसदी बिक्री रक्षाबंधन पर बढ़ी है।

बहनें चांदी की राखी खरीद रहीं हैं। भाई भी बहनों को उपहार देने के लिए सोने के हल्के आइटमों की खरीदारी कर रहे हैं। टप्स, कुंडल, अंगूठी, फैंसी पैंडल की बिक्री बढ़ी है। जितनी उम्मीद थी उतनी तो बिक्री नहीं है, लेकिन 25 से 30 फीसदी बढ़ गई है। - संदीप अग्रवाल मिंटू, सराफा व्यापारी
इनसेट

पिछले साल चांदी 50 हजार रुपये में थी। इस बार 74 हजार 500 में बिक रही है। डेढ़ माह में चांदी पर 5 हजार रुपये बढ़े हैं। महंगाई होने की वजह से बिक्री पर कुछ असर पड़ा है, लेकिन जिन्हें जरूरत है वह खरीद रहे हैं। एक-दो दिन में बिक्री बढ़ी है--- तरुण अग्रवाल, व्यापारी।

रक्षाबंधन पर बहनें सिल्वर, सिल्वर एंटीक, सिल्वर गोल्ड, स्टरनिंग सिल्वर की राखियां ज्यादा खरीद रहीं हैं। महंगाई का बहुत असर नहीं है। भाई-बहन के प्यार के आगे महंगाई फीकी है। बाजार में चहल-पहल है। बुधवार को ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद है--- शौरभ, सराफा व्यापारी।
इनसेट

बाजार में 1500 रुपये तक की राखियां हैं। ज्यादा लोग 500 से 800 के रेट की राखी खरीद रहे हैं। डिजाइन की जगह गणेश, ओम, शुभ लिखी हुई राखी ज्यादा खरीद रहे हैं। महंगाई का असर बाजार पर है पर जिन्हें लेना है वह खरीदारी कर रहे हैं--- सितेश अग्रवाल, सराफा व्यापारी।

यह भी पढ़ें- बरेली: रक्षाबंधन पर यात्रियों को राहत, दिल्ली-कानपुर...आगरा और लखनऊ रूट पर बढ़ाए बसों के फेरे

संबंधित समाचार