हरदोई मेडिकल कालेज में भर्ती पिता के पास से लौट रहे पुत्र की हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

ककवाही में पेट्रोल पम्प के पास रविवार की रात हुआ हादसा

हरदोई, अमृत विचार। मेडिकल कालेज में भर्ती अपने पिता को खाना देने के बाद बाइक से घर जा रहे उसके पुत्र को किसी तेज़ रफ्तार गाड़ी ने ज़ोरदार टक्कर मार दी, आनन-फानन में उसे मेडिकल कालेज लाया जा रहा था, उसी दौरान उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी हुई है।। 

बताया गया है कि कोतवाली देहात फूल बेहटा निवासी बब्बू सिंह को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, वहीं उसका इलाज चल रहा है। रविवार को बब्बू सिंह का 35 वर्षीय पुत्र अंकित सिंह पिता और वहां मौजूद तीमारदारों के लिए खाना ले कर आया हुआ था,खाना देने के बाद अंकित देर रात को बाइक से घर जा रहा था। उसी बीच रास्ते में ककवाही के पास पेट्रोल पम्प के सामने उसे एक तेज़ रफ्तार गाड़ी ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। इसका पता होते ही वहां काफी भीड़ लग गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज लाया जा रहा था,उसी बीच उसकी मौत हो गई। इसकी खबर सुनते ही उसके घर में चीख-पुकार मच गई। 

अंकित की शादी हो चुकी थी, उसके दो छोटे-छोटे बच्चे है। बताते हैं कि अंकित अपने माता-पिता का इकलौता सहारा था, हो सकता है कि उसकी इस तरह हुई मौत की खबर सुन कर शायद बीमार पिता जोकि मौत और ज़िंदगी से जूझ रहें हैं,इस सदमें को बर्दाश्त न कर सके। इस लिए फिलहाल उन्हें इस बारे में कुछ भी बताया नहीं गया है। उधर पुलिस का कहना है कि शव को कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -शिवपाल ने केशव मौर्य को बताया BJP के लिए अपशगुन, CM योगी से ओपी राजभर के लिए की ये खास अपील

संबंधित समाचार