बरेली: 48 घंटे बाद भी सुचारू रूप से चालू नहीं हुई बिजली सप्लाई, लोगों ने विघुत उपकेंद्र पर जमकर काटा हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। क्षेत्र की बिजली सप्लाई 48 घंटे बाद भी सुचारू रूप से चालू नहीं हो सकी। जिससे आम जनमानस के सब्र का बांध टूट गया। क्षेत्र की जनता ने लोहिया बिहार स्थित विघुत उपकेंद्र पर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया। 

सीबीगंज क्षेत्र में करीब 48 घंटे से बिजली संकट लगातार बना हुआ। बिजली कर्मचारियों के झूठे आश्वासन से जनता त्रस्त है। बिजली व्यवस्था बाधित होने से लोगों के घरों में नगर निगम की टंकियां द्वारा पानी की सप्लाई नहीं पहुंच रही है। जिसे पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है। 

लोग इंडियामार्का हैंड पंप पर लाइन लगाकर पानी लेने को मजबूर हैं। लेकिन पर्याप्त पानी न मिलने से उनकी दिनचर्या ठीक से नहीं चल पा रही। घरों दुकानों के इनवर्टर तक दो दिनों से ठप पड़े हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। इसी के चलते क्षेत्र के लोगों ने आज लोहिया बिहार स्थित विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर जमकर हंगामा काटा और जल्द से जल्द बिजली सप्लाई दुरुस्त करने के लिए मांग की।

ये भी पढे़ं- बरेली: रुपये के लेनदेन को लेकर युवक ने की चार राउंड फायरिंग, मां और बेटी बाल-बाल बचीं

 

 

संबंधित समाचार