संभल: पुत्रवधू के आरोप से आहत ससुर ने दी जान, पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव
संभल के गौंहत गांव में ग्रामीण की मौत के बाद बिलखती परिवार की महिलाएं
संभल/सौंधन, अमृत विचार। कैला देवी थाना क्षेत्र में हिस्सा बंटवारे को लेकर पुत्रवधू द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाने से आहत ससुर ने खेत में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के गांव गौंहत निवासी रामखिलाड़ी (55 वर्ष) छोटे बेटे रामकेश के साथ रहता था जबकि उसका बड़ा बेटा हरिसेवक अपने परिवार संग अलग रहता है। रविवार को दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर कहासुनी हो गई थी।
हरिसेवक की पत्नी प्रीति ने ससुर रामखिलाड़ी व देवर रामकेश पर आरोप लगाते हुए दोनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी। सोमवार को पुलिस रामखिलाड़ी को पकड़कर ले गई। मंगलवार को पुलिस को आपसी विवाद के चलते फैसला दे दिया गया।
पुत्रवधू द्वारा आरोप लगाकर पुलिस से पकड़वाने से आहत होकर दोपहर तीन बजे रामखिलाड़ी खेत पर पहुंचा और शीशम के पेड़ के सहारे फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी पहुंच गई।
ये भी पढ़ें:- संभल : शिक्षकों ने क्लास रूम में बंद कर पीटा तो छात्र ने फंदे से लटककर दी जान
