बरेली: रोशन शहर का दावा पोलों पर छाए अंधेरे में गुम
बरेली, अमृत विचार। मेयर उमेश गौतम के शहर में 70 हजार से ज्यादा लाइटें लगवाने के दावे को शहर के पुलों पर अंधेरे की चादर ने ढक रखा है। चौपुला के अटल सेतु के अलावा कुदेशिया और आईवीआरआई ओवरब्रिज पर ज्यादातर लाइटें महीनों से खराब पड़ी हैं। नगर निगम का प्रकाश विभाग भी अपने मेयर के दावे की लाज रखने की कोई कोशिश नहीं कर रहा है।
रविवार रात करीब 11 बजे अमृत विचार की टीम ने आईवीआरआई और कुदेशिया ओवरब्रिज का जायजा लिया। कुदेशिया ओवरब्रिज पर एमबी इंटर कॉलेज की ओर से चढ़ने पर दोनों साइडों में कुछ ही लाइटें जलती मिलीं, जो पुल पर छाया अंधेरा दूर करने के लिए नाकाफी थीं। ओवरब्रिज के बीच से जंक्शन की ओर देखने पर इक्का-दुक्का को छोड़कर बाकी सभी लाइटें बंद थीं।
आईवीआरआई ओवरब्रिज पर इज्जतनगर रेलवे स्टेशन की ओर से चढ़े तो कुछ दूर लाइटें जलती मिलीं लेकिन कुछ आगे पहुंचने के बाद एक-दो को छोड़कर बाकी लाइटें बंद पड़ी थीं। आईवीआरआई के मेन गेट की ओर से बरेली हाईवे की ओर ओवरब्रिज पर एक भी लाइट जलती नहीं मिली। इधर, पूरा पुल अंधकार में डूबा हुआ था। लोगों ने बताया कि ये लाइटें लंबे समय से खराब हैं। भारी वाहनों की तेज हेडलाइट से छोटे वाहनों को दिक्कत होती है। कई बार हादसे हो जाते हैं। चौपुला के अटल सेतु की हालत भी ऐसी ही मिली। सेतु निगम ने पूरे पुल पर लाइटें ही नहीं लगाई है। जो लगी हैं, उनमें कई खराब पड़ी हैं।
... और बाइक से टकरा गई कार
कुदेशिया ओवरब्रिज पर अमृत विचार की टीम के सामने अंधकार की वजह से एक हादसा हुआ। इज्जतनगर स्टेशन की ओर से आ रही कार की उसी साइड में सामने से जा रही बाइक से टकरा गई। जोरदार धमाके के साथ बाइक पर सवार शख्स सड़क पर जा गिरा। कार के पीछे आ रही दूसरी कारों को तेज ब्रेक लगाने पड़े। टकराने की वजह से बाइक और कार दोनों क्षतिग्रस्त हो गईं। कार में बैठे लोगों की बाइक सवार से कुछ देर नोकझोंक हुई, इसके बाद दोनों ने अपनी राह पकड़ ली।
लालफाटक ओवरब्रिज पर पोल लग गए, लाइटें नहीं
लालफाटक ओवरब्रिज पर भी अब तक लाइटें नहीं लगी हैं। इस पुल पर लाइटें लगवाने के लिए सांसद धर्मेंद्र कश्यप और विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने पूरा जोर लगाया लेकिन लाइटें नहीं लग सकीं। कई बार कमिश्नर और डीएम के सामने मामला उठा। कुछ समय पहले पुल पर फाउंडेशन बनाकर पोल लगा दिए गए लेकिन लाइटें अब तक नहीं लग पाई हैं। पुल अंधेरे में डूबा रहता है।
पुलों पर अंधेरा है, इसकी जानकारी मुझे नही दी गई। सभी लाइटें जलाई जाएंगी। मैने अफसरों से कहा भी है कि स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था दुरुस्त रखें। - उमेश गौतम, मेयर
मार्ग प्रकाश विभाग की जिम्मेदारी देख रहे अपर नगर आयुक्त सर्वेश गुप्ता डेंगू से ग्रसित हैं। इस मामले में अपर नगर आयुक्त प्रथम सुनील यादव से बात करनी चाही तो उनका फोन नहीं उठा
ये भी पढे़ं- बरेली: अश्लील वीडियो अपलोड करने के बहाने दुकानदार से ठगी, रिपोर्ट दर्ज
