बहराइच: अज्ञात कारणों से लगी आग में दो घर जलकर राख, अग्निकांड में हजारों का हुआ नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच। जिले के खालेपुरवा में अज्ञात कारणों से लगी आग में दो घर जलकर राख हो गए। धू- धू कर जलती आग की लपटों में गृहस्थी का सामान, अनाज, कपड़ा समेत जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आज पर काबू पाया।

कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर एक के मजरा खालेपुरवा में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से रिक्खी पुत्र राजाराम, पुद्दन पुत्र संतराम का घर धू-धू कर जलने लगा। घर में रखा गृहस्थी का सामान, अनाज, रजाई गद्दा, कपडा समेत सब कुछ जलकर राख हो गया।

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचकर आज से हुए क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दिया है। एसडीएम कैसरगंज पंकज दीक्षित ने बताया कि पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बरेली: पांच हजार की रिश्वत लेते अमीन गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा

संबंधित समाचार