देवरिया नरसंहार मामले में युवक ने की भ्रामक पोस्ट, केस दर्ज, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

देवरिया। देवरिया में हुए नरसंहार के बाद जहां यूपी के लोग दहल गए हैं। वहीं इस मामले को लेकर सियासत के अलावा सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट भी जारी है। इसी कांड को भ्रामक पोस्ट करने पर एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के अनुसार लिटिहां इलाके का रहने वाला विशाल यादव नाम का युवक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहा था। मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी, वह सक्रिय हो गई और आरोपी युवक के खिलाफ भाटपार रानी थाने में केस दर्ज कर लिया और उसे गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है। 

बता दें कि देवरिया के नरसंहार के बाद से सीएम योगी खासे नाराज नजर आ रहे हैं। इस मामले में उन्होंने कहा है कि दोषी कोई भी हो, वो बख्शा नहीं जाएगा। सीएम योगी के आदेश पर उपजिलाधिकारी, सीओ, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल, हेड कॉन्स्टेबल, चार कॉन्स्टेबल, दो हल्का प्रभारी सहित थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि देवरिया कांड 10 बीघा जमीन के विवाद को लेकर हुआ था। जिसमें अधिकारियों की लापरवाही सामने आई जिसके बाद सीएम योगी ने निलंबन की कार्रवाई की है। 

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: जिले में बढ़ रहे अपराधियों के हौसले!, छात्रा पर युवक ने तलवार से किया हमला, हुई बुरी तरीके से घायल

संबंधित समाचार