बदल रहा गोरखपुर, पिपराइच से जगदीशपुर तक 7 मीटर चौड़ी की जाएगी सड़क
गोरखपुर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ यूपी के सभी जिलों के साथ साथ गोरखपुर के लिए खास मेहरबान नजर आ रहे हैं। गोरखपुर के लोगों को जाम से मुक्ति के लिए काम किया जा रहा है। गोरखपुर शहरवासियों की उम्मीद से बहुत ज्यादा चौड़ी सड़कें तैयार कराई जा रही हैं, जिसे देखकर शहरवासी फूले नहीं समाएंगे। बता दें कि इसी को लेकर पिपराइच से लेकर जगदीशपुर तक सड़क अब सात मीटर चौड़ी करने का प्लान है। इसके लिए शासन ने pwd के 23 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूर भी कर लिया है।
शासन ने इसके लिए पहली किस्त के तौर पर 22 करोड़ रुपए आवंटित भी कर दिए हैं। बजट आने के बाद pwd के अधिकारियों ने काम शुरू कराने की तैयारी कर ली है। सड़क चौड़ी होने के बाद जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी और गाड़ियां सरपट दौड़ेंगी। बता दें कि पिपराइच के गढ़वा चौक से जगदीशपुर मोड़ तक 10 किलोमीटर लंबाई में ये सड़क बनी है। इसकी चौड़ाई अभी करीब 3.75 मी. ही है।
मामले पर बोलते हुए pwd के अधिशासी अभियंता अरविंद सिंह ने बताया कि आवाजाही की असुविधा दूर करने के लिए सड़क का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर शासन ने पैसा अवमुक्त कर दिया है। जल्द ही इस पर काम शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: CM शिंदे ने अग्निकांड में लोगों की मौत पर जताया शोक, परिजनों को पांच-पांच लाख रु की अनुग्रह राशि की घोषणा
