बहराइच: तीन दिवसीय गणित किट प्रशिक्षण के समापन मौके पर प्राचार्य ने दिखाया अपना करतब, देखें वीडियो...
बहराइच, अमृत विचार। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ जिसमें आयोजित फेयरवेल पार्टी में प्रशिक्षुओं के साथ डायट प्राचार्य ने जमकर ठुमके लगाए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पयागपुर में जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान का संचालन होता है। यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु शिक्षक बनकर विद्यालयों में तैनात होते हैं। तीन दिनों से डाइट में गणित किट का प्रशिक्षण चल रहा था। बीटीसी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रशिक्षण समापन मौके पर विदाई समारोह पार्टी का आयोजन हुआ।
इसके लिए भव्य मंच भी डायट में बनाया गया। मंच पर प्रशिक्षुओं ने नइयो नइयो गीत पर जमकर डांस किया। इसके बाद एक प्रवक्ता ने डायट प्राचार्य उदयराज को मंच पर बुला लिया। डायट प्राचार्य ने भी प्रशिक्षु शिक्षकों के साथ जमकर डांस किया। उनका प्रशिक्षण और प्रवक्ताओं का हाथ पकड़ कर डांस करते हुए वीडियो जिले के सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिल्मी धुन पर चल रहे डांस को लोग इसे सरकारी नियमावली के विरुद्ध बता रहे हैं। लोग तरह तरह की बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: गरीबी के चलते पत्नी का शव बांस पर कपड़ा बांधकर शमशान ले गया पति, चंदे से हुआ अंतिम संस्कार
बहराइच: फेयरवेल पार्टी में प्रशिक्षकों के साथ डांस करने लगे डायट प्राचार्य, वीडियो वायरल... pic.twitter.com/ctX2moO5xB
— amrit vichar (@amritvicharlko) October 13, 2023
