मुरादाबाद : पंडालों में स्थापना के लिए पहुंचीं मां की प्रतिमाएं

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कालीबाड़ी, लाइनपार, साईं सेलीब्रेशन, रेलवे कॉलोनी, मनोरंजन सदन, दीनदयाल नगर, राधा वाटिका एकता कॉलोनी में बना है भव्य पंडाल

साई सेलिब्रेशन में मां दुर्गा की पूजा करते श्रद्धालु

मुरादाबाद। नवरात्र के छठें दिन देवी प्रतिमाओं को पंडालों में स्थापित करने की तैयारी है। कई जगह मां दुर्गा की प्रतिमाएं पहुंच गई हैं। उनका श्रृंगार किया जा रहा है। इसके बाद विधि विधान से पूजन कर मां की मूर्तियों को पंडाल में विराजमान किया जाएगा।  महानगर में नवरात्र पर्व उल्लास से मनाया जा रहा है। सुबह से ही मां के छठें रूप कात्यायनी की पूजा अर्चना की गई। लालबाग स्थित काली मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजन करने को जुटे। सुबह की आरती कर मां से अपने परिवार में सुख समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की गई। दोपहर बाद से पंडालों में मां की प्रतिमाएं स्थापित करने की तैयारी शुरू हो गई। 

महानगर में कालीबाड़ी, लाइनपार, साईं सेलीब्रेशन, रेलवे कॉलोनी, मनोरंजन सदन, दीनदयाल नगर, राधा वाटिका एकता कॉलोनी में भव्य पंडाल बनाए गए हैं। जहां मां व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। पंडाल में विशेष ध्यान साज सज्जा पर दिया गया है।  वहीं रात में विभिन्न कमेटियों की ओर से रामलीला मंचन के लिए कलाकार अपनी भूमिका सफलतापूर्वक निभाने के लिए रिहर्सल करने में लगे रहे।

1

आरव ने जीता बेस्ट हनुमान गेटअप अवार्ड 
मुरादाबाद। पराग ह्यूमन फाउंडेशन ट्रस्ट की और से शुक्रवार को  प्ले स्कूल पीएचएफ विद्यापीठ में दशहरे का उत्सव मनाया गया। स्कूल की डायरेक्टर उर्वशी सिंह के द्वारा सभी बच्चों को अच्छाई की बुराई पर विजय एवं राम जी के द्वारा रावण का वध इसके बारे में बताया गया। सभी बच्चे राम जी, सीता सीता जी एवं हनुमान जी के वेश में तैयार होकर आए। इस मौके पर बेस्ट सीता जी का गेट अप अवार्ड बेबी यशस्वी को दिया गया।  बेस्ट हनुमान का गेटअप अवार्ड आरव को दिया गया। बच्चों के द्वारा रामायण की चौपाई का मंचन भी किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक एवं बच्चों ने एक साथ भोजन कर इस त्यौहार को हर्ष और उल्लास के संग मनाया।

ये भी पढे़ें : मुरादाबाद : माता-पिता बेटियों पर करें भरोसा, सपने करेंगी साकार

संबंधित समाचार