Good News: कानपुर के हैलट अस्पताल में लगेगी सरकारी सीटी स्कैन मशीन, जांच की दरें बाहर से होंगी कम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के हैलट अस्पताल में लगेगी सरकारी सीटी स्कैन मशीन।

कानपुर के हैलट अस्पताल में लगेगी सरकारी सीटी स्कैन मशीन। अत्याधुनिक तकनीक की मशीन में जांच की दरें बाहर से काफी कम होंगी।

कानपुर, अमृत विचार। हैलट अस्पताल में आधुनिक सीटी स्कैन मशीन लगेगी। इससे मरीजों के साथ चिकित्सकों को इलाज करने में बड़ी सुविधा मिलेगी। अस्पताल में अभी सरकारी सीटी स्कैन मशीन नहीं हैं, मरीजों को परिसर में बने निजी अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन सेंटर में जांच के लिए भेजा जाता है। लेकिन वहां भारी शुल्क चुकाने के बाद भी मशीन पुरानी तकनीक की होने से कुछ मामलों में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाती है। ऐसे में दोबारा जांच करानी पड़ती है।

हैलट अस्पताल में सरकारी सीटी स्कैन मशीन मेडिसिन इमरजेंसी के पास वार्ड-एक में स्थापित की जाएगी। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला ने बताया कि शासन स्तर से 128 स्लाइस की सीटी स्कैन मशीन मुहैया कराई जा रही है।

अत्याधुनिक तकनीक वाली इस मशीन से कम समय व कम विकिरण के साथ उच्च गुणवत्ता की जांच संभव होगी। यह मशीन हृदय, सिर, पेट व हड्डियों का मर्ज जानने में बहुत उपयोगी है। प्रमुख अधीक्षक डॉ.आरके सिंह ने बताया कि मशीन स्थापित कराने के लिए वार्ड में निर्माण कार्य चल रहा है। जांच के रेट प्राइवेट के मुकाबले काफी कम होंगे।

संबंधित समाचार