बरेली: दो दिन पहले खेत में मिले शव की हुई शिनाख्त, आंवला का निकला शख्स
बरेली, अमृत विचार। दो दिन पहले पुलिस को थाना भमोरा क्षेत्र के गांव मकरंदपुर में पुलिस को एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। आज शव की शिनाख्त आंवला के मुन्नी लाल के रूप में हुई है।
दरअसल, मुन्नी लाल 55 पुत्र नोनिराम एक सप्ताह पहले घर से दवा लेने जाने की बात कहकर निकला था। परिजनों ने बताया कि न ही वह डॉक्टर के पास पहुंचा और न ही वह घर पहुंचा। परिजनों ने उसको खाफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। आज परिवार वालों ने पोस्टमार्टम हाउस पर भमोरा में मिले शव की पहचान मुन्नी लाल के रूप में की। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए किसी से भी रंजिश का इनकार किया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: 'नारी शक्ति वंदन कानून से महिला समाज का होगा उत्थान'
