आज चित्रकूट आएंगे पीएम मोदी, जानकी कुंड नेत्र अस्पताल की नई विंग का करेंगे उद्धघाटन, जानें प्लान...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र आज चित्रकूट आने वाले हैं। वो खजुराहो से दोपहर 1.30 बजे चित्रकूट के डीआरआई हैलिपेड पहुंचेंगे जिसके बाद वो यहां सद्गुरू सेवा संघ के एक कार्यक्रम में कर्मचारियों को संबोधित करेंगे। सेवा संघ के पहले अध्यक्ष मफतलाल की 100 जयंती के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी पहुंच रहे हैं। जिसके बाद वो तुलसी पीठ के अध्यक्ष स्वामी रामभद्राचार्य से मुलाकात करेंगे।

जिसके बाद पीएम मोदी 3 बजकर 15 मिनट पर विद्या धाम स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी रघुवीर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद संस्कत महाविद्यालय जाएंगे। जिसके बाद पीएम मोदी दिल्ली लौट जाएंगे। पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजक जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: नादरगंज में सरकारी जमीन पर दिनदहाड़े कब्जा, मंडलायुक्त के निर्देश पर भी नहीं की अधिकारियों ने कार्रवाई

संबंधित समाचार