बहराइच: बकरी के लालच में पिंजड़े में कैद हुआ तेंदुआ, आठ साल की बालिका पर किया था हमला, लोग थे खौफ में!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। निशानगाड़ा रेंज में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजड़े में तेंदुआ कैद हो गई। उसे रेंज कार्यालय लाया गया है। तेंदुआ का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जायेगा। जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीकोट के लोहरा गांव में बीते 20 अक्टूबर को घर के बाहर नल पर पानी पीने गई 8 वर्षीय बालिका किरन पर अचानक घात लगाकर तेंदुए ने हमला कर दिया था। जिसमें बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

Untitled-7 copy

तेंदुआ लोहरा व आजमगढ़ पुरवा गांव में चहल कदमी कर रहा था। जिसको देखते हुए  प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने भी मौके का दौरा कर पिंजडा लगवाया था और तेंदुए को पकड़ने के आदेश दिए थे। डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि डिप्टी रेंजर रामकुमार द्वितीय के नेतृत्व में वन विभाग की टीम 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रही थी। पिंजड़े में बकरी को बांधा गया था। शुक्रवार सुबह तड़के तेंदुआ पिंजरे के अंदर बकरी के शिकार के लालच में पकड़ में आ गया है।

जिससे अब ग्रामीणों को तेंदुए के आतंक से निजात मिलेगी। वहीं वनकर्मियों के द्वारा पिंजडे में तेंदुए को निशानगाड़ा रेंज ले जाया गया। वन क्षेत्राधिकारी ताराशंकर यादव ने बताया कि तेंदुआ मादा है तेंदुए के पकड़े जाने से ग्रामीणों को अब राहत मिलेगी। डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि तेंदुआ की उम्र दो से तीन माह है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच और अधिकारियों के दिशा निर्देश पर तेंदुआ को जंगल में छोड़ दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें: आज चित्रकूट आएंगे पीएम मोदी, जानकी कुंड नेत्र अस्पताल की नई विंग का करेंगे उद्धघाटन, जानें प्लान...

संबंधित समाचार