बरेली: तापमान में गिरावट, उद्योगों में वायु प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र सुचारू रखने के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उद्यमियों को देगा दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण

बरेली, अमृत विचार। इन दिनों निरंतर तापमान में गिरावट देखी जा रही है। इसके चलते उद्योगों से निकलने वाले नुकसानदायक धुएं से पर्यावरण में वायु प्रदूषण की संभावना बढ़ गई है। इसके लिए जिले के सभी उद्योग प्रबंधनों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए उद्यमियों को दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण भी देने की योजना बनाई गई है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार सभी कंपनियों और फैक्ट्रियाें में प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र मानक अनुरूप होना जरूरी है। फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं में कई खतरनाक गैस और हानिकारक तत्व पाए जाते हैं। दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण में विशेषज्ञ उद्यमियों को पर्यावरण संरक्षण और वायु प्रदूषण को कम कैसे किया जाए आदि विषयों पर अहम जानकारी देंगे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी रोहित सिंह ने बताया कि सभी उद्यमियों को वायु प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र सुचारू रखने को निर्देश दिए गए हैं। यदि यह संयंत्र नहीं चलाए गए तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: नौकरी पाने को उमड़ी 12वीं से बीटेक पास युवक-युवतियों की भीड़

संबंधित समाचार