प्रयागराज: सीएम योगी ने जिले को दी 3357 करोड़ की योजनाओं की सौगात, अनुसूचित जाति महासम्मेलन में की शिरकत
प्रयागराज। प्रयागराज में मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की। इस दौरान सीएम योगी ने जिले को 3357 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी और 424 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। जिसके बाद सीएम योगी अनुसूचित जाति महासम्मेलन पहुंचे। यहां पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि बाबा साहेब ने हमें संविधान दिया और 140 करोड़ लोग उस संविधान का पालन कर रहे हैं।
हम लोग बाबा साहेब के बनाए संविधान का पालन करते हुए गरीब वर्ग का सबसे ज्यादा कल्याण कर रहे हैं। पीएम मोदी और बीजेपी की सरकारे गरीब अनुसूचित जाति के लोगों के लिए काम कर रहे हैं। आज बाबा साहेब ऊपर से देख रहे होंगे कि पीएम मोदी उनके बनाए अनुयाइयों के लिए कितना ज्यादा काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने ही बाबा साहेब को सम्मान देते हुए दिल्ली में उनके लिए स्मारक बनवाया है जो कि बेहद ही भव्य है।
उनहोंने कहा कि महार्षि वाल्मीकि हिंदू धर्म के आदि कवि है। ऋषि मुनियो ने हिंदू संस्कृति को आगे बढ़ाया है। सनातन संस्कृति संगम की तरह है। जो सबको अपने में समाहित करती है। सनातन सबको जोड़ता है। सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में तेजी से काम हो रहा है। हम सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास में काम करने वाले लोग है। किसी के साथ यहां भेदभाव नहीं होता। अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए बीजेपी की सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं।
यूपी में भी हमारे दलित भाइयों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। हमारी सरकार दलित समाज के उत्थान के लिए काम कर रही है। डबल इंजन की सरकार में गरीबों को आवास दिए जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि अब जाति के आधार पर नहीं बल्कि जरूरत के आधार पर लोगों के लिए योजनाएं बनती हैं। सीएम ने कहा कि लोगों ने फर्जी राशन कार्ड बनवा लिये थे और गरीबों दलितों को उनका हक मारा जा रहा था तो हम लोगों ने फर्जी राशन कार्ड बनवा चुके लोगों का राशन कार्ड रद्द करवा दिया। इससे सबसे ज्यादा उन्हें दिक्कत हुई जो गरीबों दलितों का भला नहीं चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: बीजेपी के पूर्व सांसद के बेटे की मौत के मामले में गरमाने लगी सियासत, अखिलेश ने भाजपा पर किया वार
