Ayodhya Film Festival : 17 वें संस्करण का पोस्टर जारी, देश-दुनिया की चुनिंदा फिल्मों का लुत्फ उठा सकेंगे दर्शक
अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में दो दिसंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में देश-दुनिया की चुनिंदा फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके लिए आयोजन समिति ने शुक्रवार को गुलाबबाड़ी परिसर में फिल्म फेस्टिवल के 17वें संस्करण का पोस्टर जारी किया है।
अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक डॉ. शाह आलम राना ने बताया इस बार यह आयोजन गुरूनानक गर्ल्स पीजी कॉलेज उसरू में होगा। उन्होंने बताया कि 17वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में विश्व भर से भेजी गई सैकड़ों फिल्मों में से ज्यूरी 25 नवंबर तक सभी बेहतरीन फिल्मों का चयन कर लेगी और 26 नवंबर को इसकी सूचना जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कला को समेटे दो दिवसीय आयोजन में विविध कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन के लिए तैयारियां लगातार जारी हैं।
फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर विमोचन में जनार्दन पांडेय बबलू, ओम प्रकाश सिंह, सूर्यकांत पांडेय, अंतरिक्ष श्रीवास्तव, अंकित ध्यानी आदि ने अपने विचार रखे और आयोजन को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां लीं।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : शिवेंद्र ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष व संजीव सिंह संरक्षक मनोनीत
