रामपुर: मां से जेल में मिलने पहुंचे अदीब, छलके आंसू
रामपुर, अमृत विचार। दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सजा काट रही डा. तजीन फात्मा 18 अक्टूबर से रामपुर जिला कारागार में बंद है। रविवार को उनके बड़े बेटे अदीब आजम उनसे मिलने के लिए जिला कारागार पहुंचे।
अदीब के साथ उनकी मौसी भी मौजूद थीं। जेल नियम के अनुसार मुलाकात करने के बाद अदीब ने कहा कि उनकी मां तजीन फात्मा का स्वास्थ्य ठीक है। उन्होंने कहा कि जेल तो जेल ही है, यह समय भी निकल जाएगा।
अब वह जल्द ही अपने पिता और भाई से भी मुलाकात करने जाएंगे। मुलाकात के दौरान उनके आंसू भी छलक आए। जबकि मोहम्मद आजम खां सीतापुर और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम हरदोई में बंद है।
