बरेली: डिजिटल पेमेंट ने काम किया आसान, अब नो चिक-चिक...नो झिक-झिक, ठेले-खोखे वालों का भी बना 'फेवरेट'

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्रीति कोहली/बरेली, अमृत विचार। डिजिटल इंडिया की शुरुआत भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने 1 जुलाई  2015 को की थी। उस वक्त शायद ही किसी ने सोचा होगा कि कुछ ही सालों में यह लोगों की रोजमर्रा की जरूरत बन जाएगा। आज हर कोई डिजिटल पेमेंट को तवज्जो दे रहा है। छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े व्यापारी तक डिजिटली तरीके से भुगतान से जुड़े हुए हैं। जिसके चलते आज हमारा देश डिजिटल पेमेंट करने में टॉप पर है।

वहीं बरेली में भी डिजिटल पेमेंट का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। गली-मोहल्लों की छोटी दुकानों से लेकर सड़क किनारे लगे ठेले और खोखे वाले छोटे दुकानदार भी डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। जबकि बड़े व्यापारी भी डिजिटली तरीके से पेमेंट को ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं। डिजिटल पेमेंट की वजह से अब लोगों को खुले रुपए न होने की टेंशन से मुक्ति मिल गई है। साथ ही इसके चलते बैंकों और एटीएम पर लोगों की भीड़ भी कम हो चुकी है।

2

जानिए क्या है डिजिटल भुगतान 
दरअसल, डिजिटल भुगतान या डिजिटल ट्रांजेक्शन केवल एक ट्रांजेक्शन है, जो एक डिजिटल या एक ऑनलाइन चैनल के माध्यम से होता है। डिजिटल भुगतान में पैसे का कोई भौतिक आदान-प्रदान नहीं होता है। डिजिटल भुगतान के कई तरीके हैं। जैसे क्रेडिट और डेबिट कार्ड, मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग, पीओएस टर्मिनल, मोबाइल वॉलेट और यूपीआई।

डिजिटल भुगतान का महत्व
डिजिटल भुगतान सभी लेन-देन में जवाबदेही सुनिश्चित करता है। चूंकि सब कुछ डिजिटल रूप से दर्ज होता है, जबकि नकद भुगतान का उपयोग करते समय किसी भी अतिरिक्त खर्च के लिए किसी को भी जिम्मेदार ठहराना मुश्किल होता है।

डिजिटल भुगतान है सुरक्षित
पूरे भारत में डिजिटल भुगतान सुरक्षित है, क्योंकि लेनदेन करने के लिए कई स्तरों के प्रमाणीकरण की आवश्यकता होती है।

1

डिजिटल बैंकिंग सेवाएं
डिजिटल बैंकिंग आपको अपना काम पूरा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से बैंक शाखा में जाने के बिना 24x7 सभी पारंपरिक बैंकिंग गतिविधियों तक स्वतंत्र रूप से पहुंचने और निष्पादित करने की सुविधा देता है। डिजिटल बैंकिंग लैपटॉप, टैबलेट या अपने मोबाइल फोन के जरिए की जा सकती है। 

इस तरह किया जाता है डिजिटल पेमेंट
डिजिटल वॉलेट से लोग नकद पैसे या क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता के बिना ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं। इसके साथ ही डिजिटल वॉलेट से किसी दूर बैठे व्यक्ति को आसानी से और कुछ ही सेकेंड में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। लोग आसानी से इस वॉलेट के जरिए अपना बिल भुगतान जैसे इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन कर सकते हैं।

जानिए क्या बोले छोटे व्यापारी
मुझें डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करते हुए 6 महीने हो गए हैं। इसके इस्तेमाल से मेरे कई ग्राहक जो पहले कैश न होने पर चले जाया करते थे, वह अब डिजिटल पेमेंट के वजह से यहां आते हैं और चाट, पानी पूरी खाकर जाते हैं जिससे हमें अच्छा लाभ हो जाता है। -निरंजन, चाट विक्रेता

पहले यहां सब्जी लेने लोग आते थे, लेकिन खुले रुपए न होने की वजह से छोटी-मोटी चीजे लिए बिना ही कई ग्राहक चले जाते थे। अब डिजिटल पेमेंट के वजह से ही लोग छोटी से बड़ी चीजें भी डिजिटल तरिके से पेमेंट करके ले जाते है। जिससे पहले के अनुसार काफी अच्छा फायदा हो जाता है। -मोतीलाल, सब्जी विक्रेता 

हमारे यहां रोजाना तमाम ग्राहक आते हैं। जो डिजिटल तरीके से पेमेंट करते हैं, इससे हमें भी फायदा हो जाता है। पहले बैंक में रुपए डलवाने को लंबी लाइन में लगना पड़ता था, अब रुपए सीधा बैंक में ही चले जाते हैं और पैसों की बचत भी होती है। -राम कुमार, जूस विक्रेता

ये भी पढ़ें- बरेली: बारादरी क्षेत्र में गोकशी करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश, जांच के नाम पर पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट

संबंधित समाचार