Amrit Vichar Impact: विवादों में घिरी टीबी अस्पताल की सीएमस डॉ. वसुधा सिंह का हुआ तबादला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। विवादों में घिरी ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय (टीबी अस्पताल) की सीएमएस डॉ. वसुधा सिंह का शुक्रवार को रामपुर तबादला कर दिया गया । वहीं,अस्पताल के सीएमएस पद की जिम्मेदारी वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. स्वतंत्र प्रकाश को दी गई है। डॉ. वसुधा सिंह को इसी साल फरवरी माह में वरिष्ठता के आधार पर चार्ज मिला था। 

जून में शासन ने स्थाई तैनाती का आदेश जारी किया था। उनके ऊपर कर्मचारियों से अभद्रता व प्रताड़ना के आरोप लगे थे। साथ ही समय से अस्पताल न आना, अस्पताल में इलाज व्यवस्था दुरुस्त न करा पाना और प्रसव के ग्राफ न बढ़ने से सहित कई मामले सामने आए थे। यहां तक स्त्री रोग विशेषज्ञ होने के बावजूद उनके द्वारा प्रसव नहीं कराए जा रहे थे। अस्पताल स्टॉफ के अलावा कई मरीजों ने भी शिकायतें दर्ज कराई थीं।

 ''अमृत विचार'' खबरों के माध्यम से लगातार सभी मुद्दों को प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा था। सीएमएस के खिलाफ शासन स्तर से दो विभागीय जांच चल रही थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर शासन ने शुक्रवार को उनका तबादला रामपुर जिले में कर दिया। हालांकि डॉ. वसुधा सिंह ने शुक्रवार देर शाम तक भी चार्ज हैंडओवर नहीं किया था।

यह भी पढ़ें;-Amrit Vichar Impact: एसडीएम ने निर्माणाधीन बारात घर को ध्वस्त करने का दिया आदेश

संबंधित समाचार