बरेली: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। घर वापस आते समय किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें दो लोगों की  मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घायल को अस्पताल भेज दिया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना मीरगंज के गांव पोंचा खुर्द का रहने वाला 22 वर्षीय नेत्रपाल पुत्र बद्री प्रसाद के भाई परमानंद ने बताया कि बुधवार की देर रात नेत्रपाल अपने दो अन्य साथी परविंदर और अजय के साथ किसी काम से गया था। इस दौरान वापस आते समय बैकुंठ नदी के पुल के पास अज्ञात बहन ने टक्कर मार दी, जिससे नेत्रपाल और परविंदर की मौत हो गई और अजय घायल हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। मृतक की पत्नी ममता को जब पता चला कि उसका सुहाग उजड़ गया है तो वह दहाड़े मार-मार कर रोने लगी। मृतक अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गया।

ये भी पढ़ें- कुतुबखाना पुल: दिसंबर तक वादा पर मार्च से पहले काम पूरा होना मुश्किल

संबंधित समाचार