बरेली: विश्वकप के फाइनल मैच की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है। रविवार को शहर के कई रेस्ट्राेरेंट, निजी संस्थान और ओपन जगहों पर प्रोजेक्टर लगाकर क्रिकेट प्रेमियों को मैच का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। इसके लिए डीडीपुरम, राजेंद्र नगर, इज्जतनगर, महानगर, सिविल लाइंस और कैंट में तैयारी की गई है।

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम की भिड़ंत होगी। इस मैच को देखने के लिए मॉल, मल्टीप्लेक्स, होटल्स और कई संस्थाओं ने भी खास तैयारी की है। रविवार को फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

अब तक टीम इंडिया क्रिकेट वर्ल्ड कप में अजेय रही है। इस वजह से क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। शहर के कई इलाकों में क्रिकेट प्रेमी बड़ी स्क्रीन और साउंड सिस्टम लगाएंगे। वहीं, अक्षर विहार में मैच की हर बाउंड्री पर आतिशबाजी का इंतजाम किया गया है।

क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया ही विश्व कप की ट्राफी अपने नाम करेगी और तीसरी बार विश्व विजेता बनेगी। वहीं बाजार में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तरह नीली जर्सी की बिक्री की जा रही है।

कोतवाली के सामने खेल के सामान के दुकानदार सुभाष बताते हैं कि बाजार में यह जर्सी 300 से 600 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, तिरंगा और मुखौटों की भी बिक्री हो रही है।

ये भी पढे़ं- बरेली: प्रेमिका के लिए चोर बना पति तो पत्नी से एसएसपी से की शिकायत

 

संबंधित समाचार