अयोध्या: नो इंट्री और रूट डाइवर्जन का खाका तैयार, 14 कोसी पर 27 घंटे और कार्तिक पूर्णिमा पर 35 घंटे बंद रहेगा हाइवे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या के कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर यातायात पुलिस ने यातायात प्रतिबंध और रूट डाइवर्जन का खाका तैयार कर लिया है। मेले के विभिन्न पर्वों के अनुसार इसको लागू कराने की तैयारी है। इस बार कार्तिक पूर्णिमा मेले में 14 कोसी परिक्रमा को लेकर हाइवे 31 घंटे और पूर्णिमा स्न्नान को लेकर 23 घंटे बंद रहेगा। 

इस दौरान लंबी दूरी के वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा, जिसके लिए संबंधित जिलों की पुलिस और प्रशासन से समन्वय किया गया है। सीओ यातायात प्रमोद यादव का कहना है कि मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए यातायात प्रतिबंध और रूट डाइवर्जन तय किया गया है।  

हाइवे पर यातायात प्रतिबंध के दौरान इन मार्गों से आएंगें और जाएंगें भारी वाहन 

यातायात पुलिस के मुताबिक लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर प्रतिबंध के दौरान मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर आदि लखनऊ की ओर से जनपद गोरखपुर बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड गोण्डा से मनकापुर से बभनान से हरैया से बस्ती से गोरखपुर की ओर, गोण्डा-बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर लखनऊ-बाराबंकी की ओर जाने वाले वाहनों को वाया नवाबगंज, गोण्डा से रामनगर होते हुए बाराबंकी, लखनऊ की ओर, प्रयागराज-सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती-गोरखपुर को जाने वाले वाहनों को कटका सुल्तानपुर से अम्बेडकरनगर होते हुए कलवारी बस्ती से गोरखपुर की ओर, अम्बेडकनगर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती-गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से टाण्डा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ तथा रायबरेली-अमेठी की ओर से अयोध्या होकर बस्ती-गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों को जगदीशपुर-अयोध्या मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे वाया अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती-गोरखपुर को ओर डाइवर्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: सड़क पार कर रही वृद्धा को निजी बस ने मारी जोरदार टक्कर, मौत, परिवार में कोहराम

संबंधित समाचार