अयोध्या: जयंती पर याद किए गए सपा संस्थापक, नेता बोले- 'धरतीपुत्र' ने हमेशा किया वंचितों के लिए काम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई गई। अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्णा श्रीवास्तव ने कहा सपा संस्थापक ने हमेशा गरीब, मजदूर, दलित, किसान व व्यापारी के विकास के लिए संघर्ष किया। 

संचालन कर रहे महासचिव बख्तियार खान ने कहा कि नेताजी ने हमेशा देश और प्रदेश के विकास के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उपाध्यक्ष जेपी यादव ने कहा कि नेताजी ने हमेशा समाज के अंतिम व्यक्तियों तक खुशी लाने का काम किया है। प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि जयंती के पर सपा संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। 

महानगर महासचिव हमीद जाफर मीसम, पूर्व प्रमुख राम अचल यादव, बलराम मौर्य, बाबूराम गौड़, श्रीचंद यादव, महिला सभा महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल, मिर्जा सादिक हुसैन, अधिवक्ता शावेद जाफरी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव जयंती : अखिलेश ने किया स्मारक का शिलान्यास, समर्थकों ने दी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार