बरेली: ...तो दिसंबर तक कहर बरपाएगा डेंगू, नए मरीज  आ रहे सामने 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : बीते वर्षों में नवंबर की शुरुआत में ही डेंगू का प्रकोप समाप्त हो गया था मगर इस वर्ष विभागीय अफसर दिसंबर तक डेंगू का कहर जारी रहने की बात कहे रहे हैं। हालांकि बीते सप्ताह से मरीजों की संख्या कम हो रही है। बुधवार को जिले में महज दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। जिले में अब तक डेंगू के 979 मरीज सामने आ चुके हैं। बीते 20 वर्षों में डेंगू के मरीजों का यह सबसे अधिक आंकड़ा है।

ओपीडी में भी घटी बुखार रोगियों की संख्या: जिला अस्पताल और तीन सौ बेड अस्पताल में बुखार रोगियों की संख्या घट रही है। पूर्व में ओपीडी में आने वाले कुल मरीजों में 20 फीसदी मरीज बुखार से ग्रसित मिल रहे थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर महज पांच फीसदी रह गई है।

ये भी पढ़ें - बरेली: अस्पताल और मदिरों के बाद स्कूलों को ईट राइट प्रमाणन, रिखी सिंह और गुरुगोबिंद सिंह कॉलेज ईट राइट स्कूल घोषित

संबंधित समाचार