संविधान का सम्मान हमारा कर्तव्य है : वाणी रंजन अग्रवाल
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाणी रंजन अग्रवाल की अध्यक्षता में रविवार को संविधान दिवस पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश ने कहा कि आज जरूरत इस बात है कि जन-जन तक संविधान की जानकारी उससे प्राप्त मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में भारतवर्ष के हर नागरिक को हो, तब जाकर आने वाले दिनों में संविधान दिवस का यह दिन एक उत्सव के रूप में मनाये जाने कि परिकल्पना साकार होगी। हम सभी लोग भारतीय संविधान के द्वारा यानि विधि के शासन के द्वारा शासित होते है, संविधान का सम्मान हमारा कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान को अपनाए जाने की याद में हर साल 26 नवम्बर को देश में संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। वर्ष 1949 में संविधान सभा द्वारा भारतीय संवधिन को 26 नवम्बर को ही अपनाया गया था। वहीं केन्द्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा 19 नवम्बर 2015 को घोषणा की थी कि 26 नवम्बर को हर साल संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाएगा।
इस अवसर पर न्यायिक अधिष्ठान के समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। संविधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिज्ञा एवं संकल्प दिलाया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा द्वारा पुलिस लाइन जौनपुर में पुलिसकर्मियों को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई, साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा जनपद के समस्त थानों व पुलिस चौकियों पर संविधान दिवस का आयोजन किया गया तथा पुलिसकर्मियों द्वारा शपथ ली गई।
ये भी पढ़ें -बहराइच: पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के घर विजिलेंस टीम का छापा, खंगाल रही अभिलेख, जानें मामला
