प्रयागराज: पुलिस एनकाउंटर में घायल हुए नफीस बिरयानी का डॉक्टर एक बार फिर करेंगे आपरेशन

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों को कार देने वाले आरोपी नफीस बिरयानी को पुलिस ने एक हफ्ते पहले नवाबगंज में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। नफीस को गोली लगने के बाद उसे एसआरएन अस्पताल भर्ती कराया गया था। उसकी पैर की हड्डी टूट गई थी जिसका डाक्टर अब दोबारा आपरेशन करेंगे। इसी को लेकर उसे पुलिस की निगरानी में एक बार फिर से एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

माफिया खालिद अजीम उर्फ अशरफ के बचपन का साथी नफीस बिरयानी उमेशपाल हत्याकांड में शूटर्रो को अपनी कार देने का आरोपी है। वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने नवाबगंज इलाके में पिछले हफ्ते मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। नफीस के पैर में गोली लगी थी। जिसे इलाज के लिए स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वहीं नफीस के पैर में गोली लगने से उसके पैर की हड्डी टूटने के बाद एक बार फिर से उसका आपरेशन किया जाएगा। डाक्टरों के मुताबिक पैर की हड्डी को जोड़ने के लिए आपरेशन करना है। पुलिस ने नफीस को कड़ी निगरानी में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है। आपरेशन के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: मालगाड़ी की कपलिंग टूटी, इंजन डिब्बे छोड़कर निकला आगे, हड़कंप

संबंधित समाचार