Kanpur News: योगी सरकार के आदेशों का नहीं हो रहा पालन… प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से लगवाई जा रही झाडू, देखें- VIDEO
कानपुर में प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से लगवाई जा रही झाडू।
कानपुर में प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से झाड़ू लगवाई जा रही। बच्चों से झाडू लगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
कानपुर, अमृत विचार। भीतरगांव में बुधवार को सोशल मीडिया पर दो छात्राओं का स्कूल में झाड़ू लगाने का वीडियो वायरल हो रहा। भीतरगांव ब्लॉक के अमौर गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का वीडियो बताया जा रहा। मामले में बीएसए ने जांच करवा कर कार्यवाही की बात कही है। जहां एक ओर सरकार अभियान चला कर बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने के लिए प्रेरित करते है। वहीं अध्यापकों की लापरवाही से सरकार की मंशा पर पानी फिरता दिखाई देता है।
भीतरगांव ब्लाक में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो छात्राओं का प्राथमिक विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो भीतरगांव ब्लॉक के अमौर स्थिति उच्च प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है।
वीडियो में दो छात्राएं विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाते हुए दिखाई दे रही है। वहीं कुछ छात्रा मेज को कमरे से बाहर निकाल कर लाती हुई दिखाई दे रही है। इस विषय स्कूल के प्रधानाचार्य अनूप सिंह ने बताया कि केला खरीदने के कारण हम नौ बज कर पन्द्रह मिनट पर आए थे। उससे पहले किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया होगा।
इसी पर जब खण्ड शिक्षा अधिकारी से बात करने की कोशिष की गयी तो उनका नंबर बंद जाता रहा। वहीं जब बेसिक शिक्षा अधिकारी सुजीत कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच करवा कर दोषी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर: बच्चों से विद्यालय में झाडू लगवाने का वीडियो वायरल। pic.twitter.com/tb8I0udy8R
— Amrit vichr kanpur (@AmritVichar_knp) December 6, 2023
