मुरादाबाद : पुलिस अकादमी में भवनों की क्षमता होगी दोगुनी, 52.70 करोड़ स्वीकृत
संसाधन: अकादमी में हास्टल, बैरक व अन्य अनावासीय भवनों की जल्द दोगुनी हो जाएगी क्षमता, एस्टीमेट को स्वीकृति मिलने के बाद शासन से अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय को निर्देश
मुरादाबाद, अमृत विचार। डॉ. भीमराव आंबेडकर उप्र पुलिस अकादमी की क्षमता को दोगुना करने के लिए अनावासीय भवनों के निर्माण के संबंध में पूर्व में भेजे गए एस्टीमेट को शासन ने मंजूरी दे दी है। अब भवनों की क्षमता दोगुनी करने के लिए कुल 52.70 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसी मंजूरी के साथ ही शासन ने पुलिस मुख्यालय को पहली किस्त के रूप में 18.44 करोड़ रुपये उपलब्ध भी करा दिए हैं। इस मामले में शासन के अनु सचिव प्रभात रंजन ने अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय को शासनादेश भी जारी कर दिया है।
पुलिस अकादमी में अनावासीय भवनों की क्षमता को दोगुना करने के लिए अधिकारियों ने पूर्व में पुलिस मुख्यालय को कार्ययोजना भेजी थी। जिस पर मुख्यालय की तरफ से यह कार्ययोजना 26 अगस्त 2023 को शासन में भेजी गई थी। इसे प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति देते हुए शासन ने अनावासीय भवनों की क्षमता को दोगुना करने के लिए कुल 52,70,84,000 रुपये की स्वीकृति दी है। जिसके क्रम में पहली किस्त के तौर पर शासन ने मुख्यालय को 18,44,79,000 रुपये निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के लिए जारी भी कर दिए हैं।
नंबर गेम
52,70,84,000 रुपये किए जाएंगे खर्च।
18,44,79,000 रुपये पहली किस्त में मिले।
500 प्रशिक्षुओं की क्षमता वाली है अकादमी।
790 प्रशिक्षु पुलिसकर्मी ले रहे हैं प्रशिक्षण।
पीटीसी में निर्माण कार्य की गति तेज
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) में इन दिनों निर्माण कार्य की रफ्तार में तेज देखी जा रही है। अधिकारी बताते हैं कि पीटीसी में संबंधित निर्माण कार्य अगले साल तक पूरा हो जाएगा। अभी संस्थान में मौजूद प्रशिक्षुओं की संख्या के मुताबिक, जगह का अभाव है। इसलिए प्रशिक्षुओं को चरण वार कई बैच में प्रशिक्षण देना पड़ता है। पीटीसी में केवल 23 कक्षाएं हैं। इनमें क्षमता से ज्यादा 1100 से भी अधिक प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले रहे हैं। पीटीसी में चल रहे निर्माण के मामले में कार्यदायी संस्था के अधिकारी बताते हैं कि नव निर्माण के तहत प्रधानाचार्य कक्ष पीटीसी परिसर में दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाना है। वर्तमान में प्रधानाचार्य कक्ष और उसके सामने की बाउंड्री को तोड़ा जाना है और यहां सब प्रशिक्षुओं के लिए कक्षाओं का निर्माण किया जा रहा है। यहां पीटीसी में चल रहे कार्य अगले वर्ष तक पूरे करने हैं।
अकादमी में क्षमता से अधिक प्रशिक्षु ले रहे ट्रेनिंग
पुलिस अकादमी के सीओ हरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। अब कार्यदायी संस्था निर्माण कार्य प्रारंभ करेगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए दोगुनी मानक क्षमता विकसित हो रही है। 500 प्रशिक्षुओं की क्षमता वाली अकादमी है। इसे 1000 प्रशिक्षुओं की क्षमता वाली बनाया जाना है। वर्तमान में कुल 790 प्रशिक्षु पुलिस अकादमी में रहकर प्रशिक्षण ले रहे हैं। इनमें 750 प्रशिक्षु उप निरीक्षक, 90 व 75 की संख्या के पुलिस उपाधीक्षक के दो बैच हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारियों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अनावासीय वह बैरक एवं कार्यालय होते हैं, जिनमें परिवार नहीं रहते हैं। केवल प्रशिक्षु जवान निवास कर अपने प्रशिक्षण के समय को पूरा करते हैं।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : महानगर में बढ़ा प्रदूषण, ईको हर्बल पार्क क्षेत्र में सूचकांक सर्वाधिक
