अमरोहा : शादी समरोह से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
अमरोहा/रहरा, अमृत विचार। पत्नी व बच्चों के साथ शादी समारोह से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
गांव ओगपुरा निवासी श्योराज पुत्र ओमप्रकाश उम्र (28) पत्नी माया व तीन बच्चों के साथ बाइक से गुरुवार रात थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर से शादी समारोह में शामिल होकर घर आ रहे थे। हसनपुर अलीगढ़ मार्ग के निकट निर्माणाधीन थाने के भवन के सामने पहुंचे तो गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली में बाइक टकरा गई।
इस हादसे में श्योराज की मौके पर मौत हो गई। जबकि पत्नी व तीन बच्चे घायल हो गया। मौके पर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। श्योराज नल बोरिंग का काम करता था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:- युद्ध का साल रहा 2023... इजराइल-हमास के बीच सबसे भयावह लड़ाई छिड़ी, यूक्रेन पर रूस के हमले जारी
