मोहनलालगंज सड़क हादसा : आमने-सामने भिड़े दो ट्रक, कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाले गए चालक - एक की मौत
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के मोहनलाल गंज इलाके में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहाँ दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। ये सड़क हादसा बनी रोड पर हुआ है। ट्रकों के चालक और कंडक्टर बुरी तरह से घायल होकर अपने केबिन में ही फंस गए थे। जेसीबी की मदद से दोनों ट्रक को अलग करने का प्रयास किया गया। अब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनो ट्रको में बुरी तरह फंसे चालको को बाहर निकला गया है। जिसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे गंभीर हाल में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि ये सड़क हादसा सुबह तड़के घने कोहरे के चलते हुआ है। दो क्रेन व दो जेसीबी की मदद से राहत और बचाव का काम किया गया। एक्सीडेंट के चलते दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। आईटीबीपी व बीएसएफ के जवानो की मदद से पुलिस के दो सिपाहियों ने राहत कार्य को अंजाम दिया। दुर्घटना के बाद जाम में फंसे ट्रको के चालको ने भी राहत व बचाव कार्य में सहयोग किया।
ये भी पढ़ें -इटावा : तेज रफ़्तार ट्रक ढाबे में घुसा, ढाबा मालिक समेत चार युवकों की मौत, दो घायल
