प्रयागराज: अशरफ के करीबी नफीस बिरयानी की मौत की होगी मजिस्ट्रियल जांच, जेल प्रशासन ने शासन को भेजी रिपोर्ट
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के करीबी रहे नफीस बिरयानी की मौत के बाद अब प्रशासन सख्त हो गया है। स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से हुई नफीस की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच होगी। मामले में जेल प्रशासन की ओर से न्यायालय के अलावा डीएम नवनीत सिंह चहल और शासन को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।
बतादेंकि माफिया अतीक अहमद और अशरफ के फाइनेंसर नफीस बिरयानी को बीते 22 नवंबर को पुलिस मुठभेड़ के बाद नवाबगंज हाइवे से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पांच दिसंबर को केंद्रीय कारागार भेजा गया था। गोली लगने से घायल नफीस को जेल अस्पताल में ही रखा गया था।
उसकी तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने उसे 17 दिसंबर को एसआरएन में भर्ती कराया था। जहां दिल का दौरा पड़ने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अब मामले में जेल प्रशासन की ओर से संबंधित कोर्ट, डीएम और शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर का कहना है कि बंदी नफीस बिरयानी की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी।
नफीस के नाम पर परिजनों की जुबान बंद
अतीक अहमद के फाइनेंसर व ईट ऑन बिरयानी रेस्टोरेंट के मालिक नफीस अहमद की मौत के बाद उसके घर में मातम छाया हुआ है। नफीस की पत्नी व उसके तीन बेटियों का रो रोकर बुरा हाल है। अगर आस पड़ोस के लोगों की बात की जाये वह परिवार के साथ पास-पड़ोस के भी नफीस के बारे मस कुछ बोलने को गैयार नही है।
यह भी पढ़ें: अंबेडकरनगर: पुलिस से हुई मुठभेड़ में गो तस्कर गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी घायल
