संभल: गंगा में टीले पर धूप सेंकता दिखा मगरमच्छ, मचा हड़कंप
संभल/गवां,अमृत विचार। हमेशा पानी में रहने वाले मगरमच्छ को भी सर्दी सताने लगी है। संभल जनपद में मगरमच्छ गंगा से निकलकर रेत के टीले पर लेटकर धूप सेंकता दिखाई दिया। मगरमच्छ को देख गंगा में स्नान कर रहे लोग डरकर बाहर आ गए।
गवां के निकट सिकन्दरपुर लच्छा सैलाब के निकट गंगा नदी में लोग स्नान कर रहे थे तभी घाट के सामने जल के बीच बने रेत के टीले पर मगरमच्छ लेता दिखाई दिया। गंगा स्नान कर रहे लोगों ने मगरमच्छ को देखा तो हड़कंप मच गया।
लोग गंगा से निकलकर बाहर आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मगरमच्छ काफी समय तक रेत पर यूं ही लेता धूप सेंकता रहा। ग्रामीणों का कहना है कि मगरमच्छ काफी दिनों से गंगा में तैरता दिखता था। पहली बार उसे पानी से बाहर रेत में लेते देखा है।
ये भी पढ़ें:- पीड़ित परिवार बोला : न्याय तो मिला, लेकिन पूरा नहीं, मुख्य आरोपी ही दोष मुक्त
