बरेली: सपा ने दिया दामोदर स्वरूप सेठ पार्क में धरना, केंद्र सरकार को बताया तानाशाह

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली,अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर निलंबित हुए 142 सांसदों के समर्थन में आज सपाइयों ने विरोध करते हुए मोदी सरकार को तानाशाह बताते हुए दामोदर स्वरूप सेठ पार्क में धरना दिया और डीएम को ज्ञापन देकर केन्द्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। 

आरोप लगाया कि केन्द्र की भाजपा सरकार जब से अस्तित्व में आई है तभी से देश में धार्मिक उन्माद, सांम्प्रदायिकता एवं संविधान विरोधी गैर लोकतांत्रिक कार्यो की बाढ़ आ गई है। सरकार का रवैया तानाशाह की तरह से है। विपक्ष की आबाज दबाने की कोशिश की जा रही है, जिसके चलते संसद में 142 सांसदों को निलंबन करा दिया है। फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है जो गलत है। 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, अताउर्रहमान, भगवतशरण गंगवार, संजीव यादव, बलरामसिंह यादव, असलम खान, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी सहित बड़ी संख्या में  सपाई शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: राम वाटिका गेट पर लग रहा अवैध संडे बाजार, एसएसपी से की शिकायत

संबंधित समाचार