रायबरेली: ट्रक और बस की हुई भिड़ंत, हादसे में महिला घायल

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, रायबरेली। कोहरे के चलते ट्रक और बस की टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला घायल हो गई।  मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। कोहरा पड़ने के साथ हादसे भी बढ़ रहे हैं। शनिवार सुबह घना कोहरा होने से खीरों थाना क्षेत्र के कानपुर रायबरेली नेशनल हाइवे 232ए पर जगन्नाथ गंज सेमरी चौराहा के पास ट्रक और बस में टक्कर हो गई। बस रायबरेली डिपो ही थी। जिसमें 20 यात्री थे तथा बस रायबरेली से कानपुर जा रही थी। सेमरी चौराहा पर इसकी टक्कर ट्रक से हो गई। हादसे में रन्नो पत्नी शिवम गांव तेलवा थाना  व जनपद कन्नौज घायल हो गई। गनीमत रही कि बस के अन्य यात्री बच रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: मानव सम्पदा पोर्टल तीन दिनों से ठप, शिक्षकों के वेतन पर संकट, उपस्थिति भी अटकी

संबंधित समाचार