रायबरेली में कोहरा बना काल!, विभिन्न सड़क हादसों में एक की मौत, दो घायल, कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

रायबरेली। बुधवार को घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान दृष्यता 5 मीटर से भी कम रही जिस कारण तीन जगह हादसे हुए जिसमें एक की मौत हो गई तथा दो लोग घायल हो गए। मलिकमऊ के पास आलू भरा ट्रक पलट गया। लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर बने ओवर ब्रिज पर ट्रैक्टर और हाइड्रा की टक्कर से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इसी तरह राही में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गए।

दिसंबर के अंतिम दिनों में सर्दी ने अपना तल्ख रूप दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार दूसरे दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहे। साथ ही घना कोहरा पड़ा। हाल यह रहा कि दृश्यता 5 मीटर से भी कम रही। सुबह 6 बजे सड़क पर एक कदम चलना मुश्किल रहा। कोहरा होने से बड़ा वाहन सड़क के किनारे खडे़ दिखाई पड़े। यह स्थिति सुबह 9 बजे तक रही इसके बाद धूप निकलने से कोहरा छटना शुरू हुआ। कोहरा होने से सुबह कई जगह हादसे हुए जिसमें एक युवक की मौत हो गई। बुधवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहा।

कोहरा में टहलने के दौरान डाइड्रा ने कुचला

साथियो संग घने कोहरे में सड़क पर टहलने गये एक युवक के लिए भारी पड़ गया, सामने से आ रहे हाइड्रा ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। बछरावां थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर स्थित ओवर ब्रिज पर बुधवार सुबह उस समय बड़ा हादसा हो गया जब दुर्गापुर बन्नावा निवासी सौरभ पुत्र संजय रोज की तरह अपने साथियों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था, लेकिन यह मॉर्निंग वॉक उसकी जिंदगी का आखिरी सफर क्योंकि जब वह ओवर ब्रिज पर पहुंचा तो सामने से आ रही हाइड्रा ने उसे कुचल दिया।

आनन फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल बिजेंद्र शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, वही हाइड्रा व चालक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि घने कोहरे के कारण अदृश्यता की वजह से सड़क हादसों में इजाफा हुआ है मिल एरिया थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड पर स्थित ब्रिज के पास मकान की बाउंड्री तोड़ आलू से लदा ट्रक पलट गया

इसमें भी ड्राइवर का क्लीनर को मामूली चोटे आई हैं। उधर सरेनी थाना क्षेत्र के सराय बैरिया खेड़ा गांव के पास बाइक सवार युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी, जि सके चलते दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए पुलिस ने सीएचसी लालगंज भिजवाया है जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिल एरिया थाना क्षेत्र के ही राही गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने घने कोहरे के कारण आगे चल रही अर्टिगा कार अन्य वाहनों पर मारी टक्कर गनीमत रही कि हादसे में हताहत नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: आगरा में घर से टहलने निकले युवक को अज्ञात लोगों ने मारी गोली, मची अफरातफरी

संबंधित समाचार