बदायूं: गृह क्लेश में फंदा लगाकर युवक ने दी जान, परिवार में मचा कोहराम
जरीफनगर, अमृत विचार: गृह क्लेश में एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव समसपुर कुबरी निवासी बिजेंद्र (32) जंडैल ट्रक चालक थे। वह कल्लू दादा का ट्रक चलाते थे। गुरुवार देर शाम उन्होंने फंदा लगाकर जा दे दी। परिजनों के अनुसार उनका अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। जिसके बाद वह अपने कमरे में गए और फंदा लगा लिया। परिजनों ने उन्हें फंदे से नीचे उतारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिवार में चीत्कार मचा है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: रिश्वत मांग रहे तकनीकी सहायक मामले की जांच शुरू
