पीलीभीत :नए साल के जश्न की तैयारियों के बीच इंडो-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ी, अफसरों ने परखे हालात

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार: नए साल के जश्न से पहले नेपाल बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ गई है। सीमा पार से होने वाली मादक पदार्थों समेत अन्य तस्करी पर प्रभावी तरीके से रोक की कोशिश है। इसी को लेकर शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल यादव भारत-नेपाल सीमा पर पहुंचे। जहां सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों के साथ पिलर संख्या 34 तक पैदल गश्त की। इस दौरान नेपाल पुलिस के उप-निरीक्षक मानबहादुर भी रहे।

नववर्ष के स्वागत की तैयारियों के बीच पुलिस सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद करने में जुटी है। सीमावर्ती जनपद इलाका होने के कारण नेपाल के रास्ते भारत दाखिल होना मुश्किल नहीं है। सीमा पार से तस्करी की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं। मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस ज्यादा चौकसी बरती जा रही है।

एएसपी ने एसएसबी के जवानों के साथ संयुक्त गश्त करते हुए सीमा पर सुरक्षा की स्थिति जानी। इस दौरान बॉर्डर क्षेत्र के गांव टाटरगंज, कंबोजनगर, बमनपुरी, भागीरथ, बेल्हा के ग्राम सुरक्षा समिति और संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की। इसमें स्थानीय पुलिसकर्मी भी रहे। एएसपी ने सीमा पर सुरक्षा के लिए आम लोगों को जागरुक किया। सलाह दी कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो फौरन पुलिस को खबर दें। अपराध रोकने में पुलिस का सहयोग करें।

एएसपी ने बैठक में बॉर्डर से होने वाली तस्करी का मुद्दा भी रखा। कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी किसी भी सूरत में नहीं होने पाए। हर तरह की तस्करी पर कड़ाई से रोक लगाएं। इस दौरान क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी जानी। ग्रामीणों से संवाद के बाद एएसपी ने हजारा थाने का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें- बदायूं: अफीम के साथ दो नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार

संबंधित समाचार