लखीमपुर-खीरी: शराब दुकानों का पांच जनवरी से होगा लाइसेंस नवीनीकरण, छूटी दुकानों का लॉटरी निकालकर होगा आवंटन
लखीमपुर-खीरी,अमृत विचारः वर्ष 2024-25 में शराब दुकानों के व्यवस्थापन के लिए पालिसी जारी होने के बाद आबकारी विभाग ने लाइसेंस नवीनीकरण की तैयारी प्रारंभ कर दी है। पांच से 11 जनवरी 2024 तक सभी शराब दुकानों के लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाएगा। इसके बाद नवीनीकरण में छूटी दुकानों का लॉटरी सिस्टम से व्यवस्थापन कराया जाएगा।
जनपद में कुल 448 शराब दुकानों का व्यवस्थापन किया जाना है, जिसमें सबसे अधिक 257 दुकानें देशी शराब, 110 दुकानें अंग्रेजी शराब, 79 दुकानें बीयर और दो मॉडल शॉप शामिल हैं। जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि लाइसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया पांच जनवरी से 11 जनवरी 2024 की शाम पांच बजे तक चलेगी।
इस दौरान नवीनीकरण से छूटी शराब दुकानों का व्यवस्थापन लॉटरी सिस्टम से कराया जाएगा, जिसके लिए प्रथम चरण में 20 से 24 जनवरी को शाम पांच बजे तक आनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। प्राप्त आवेदनों की लॉटरी 30 जनवरी 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में निकाली जाएगी। लॉटरी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवेदक को लाइसेंस फीस का 10 प्रतिशत धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट समेत हैसियत प्रमाण पत्र, आधार व पैन कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर जमा करनी होगी।
देशी शराब का कोटा 10 प्रतिशत बढ़ा: जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि नई पालिसी में देशी शराब दुकानों का कोटा 10 प्रतिशत बढ़ाया गया है और लाइसेंस फीस का निर्धारण 32 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से किया जाएगा। वहीं अंग्रेजी शराब, बीयर और मॉडल शॉप की लाइसेंस फीस में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
नौ महीने में 300 करोड़ से अधिक कीमत की शराब गटक गए लोग: वर्ष 2023-24 में शराब बिक्री से 495.03 करोड़ रूपये राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया है। आबकारी विभाग द्वारा दिसंबर 2023 तक 327.62 करोड़ का राजस्व प्राप्त करने के लक्ष्य के सापेक्ष 31 दिसंबर तक 290.07 करोड़ रूप्ये राजस्व की प्राप्ति हो चुकी है, जो लक्ष्य का 88.5 प्रतिशत है। इस आधार पर अनुमान के मुताबिक जनपद में नौ महीने के दौरान 300 करोड़ से अधिक कीमत की शराब लोग गटक चुके हैं।
शेष बचे तीन महीनों में शराब बिक्री के आंकड़े में करोड़ों की वृ़द्धि होने की पूरी संभावना है। जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि शराब बिक्री के मामले में प्रदेश में खीरी तीसरे स्थान पर है। उन्होंने बताया कि कच्ची शराब के खिलाफ समय समय पर चलाए गए अभियान के कारण राजस्व लक्ष्य प्राप्त करने में सफलता मिली है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: सरेआम सिपाहियों की हुई थी पिटाई, इंस्पेक्टर बोले- धक्कामुक्की, चश्मदीद हैरान
