हल्द्वानी: पूर्व सैनिक के इकलौते बेटे की ट्रेन से कटकर मौत
हल्द्वानी, अमृत विचार। पूर्व सैनिक के इकलौते बेटे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सुबह उसका शव भोटियापड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र से गुजरे रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। अंदेशा है कि युवक के ऊपर से दो ट्रेनें गुजरी हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
रेहड़ी भवाली निवासी रमेश चंद्र पांडे सेवानिवृत्त सैनिक हैं। पत्नी सरोज पांडे, मंगोली स्थित सरकारी स्कूल में और बेटी वैशाली एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। जबकि बेटा मयंक पंजाब स्थित एक कंपनी में काम करता था। भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी कुमकुम धानक ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे आवास विकास रेलवे क्रॉसिंग पर शव पड़े होने की सूचना मिली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जामा तलाशी ली तो आधार कार्ड बरामद हुआ, जिसके आधार पर शव की शिनाख्त हुई। पुलिस ने शव को मॉर्चरी भेजकर परिजनों को सूचना दी। करीब दो हफ्ते पहले मयंक छुट्टी लेकर घर आया था। बताया जाता है कि मयंक के ऊपर से दो ट्रेनें गुजरी हैं, हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि भवाली का रहने वाला मयंक हल्द्वानी में क्या कर रहा था।
