शिक्षा पर सरकार नहीं खर्च पा रही पर्याप्त धन: माता प्रसाद पाण्डेय

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हीरक जयंती में शामिल हुए पूर्व विधान सभा अध्यक्ष ने बताए शिक्षा के लाभ

महसी, बहराइच, अमृत विचार। महसी में स्थित पंडित रामहर्ष मिश्र स्वामी विवेकानंद इण्टर कॉलेज में हीरक जयंती समारोह गुरुवार को आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय रहे। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ कर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

महसी में आयोजित हीरक जयंती समारोह में मुख्य अतिथि माता प्रसाद पाण्डेय ने सपा जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव, जफर उल्ला खां बन्टी, विधायक आनन्द यादव, पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव और प्रबंधक देवेश चंद्र मिश्रा के साथ संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

राम छबीले शुक्ल प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह विद्यालय उस समय से शिक्षा का अलख जगाने का कार्य कर रहा है। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए माता प्रसाद पाण्डेय शिक्षा मनुष्य के ज्ञान चक्षु खोल देती है।

अगर आप शिक्षित नहीं  हैं तो आप बहुत सारी व्यवस्थाओं से वंचित रह जायेंगे। सरकार शिक्षा पर पर्याप्त धन नहीं खर्च कर पा रही है। एक तरफ कुछ लोग करोड़ों में मुनाफा कमाने वाले हैं, दूसरी तरफ बहुत अधिक मात्रा मे पेट भी न भर पाने वाले लोग हैं। ऐसे लोगों को इस प्रकार के विद्यालय शिक्षित करने का कार्य करते है।

उन्होंने कहा की व्यवसायिक दृष्टि से भी बहुत सारे लोग विद्यालय चलाने वाले लोग है व उनके विद्यालय की फीस 15000- 20000₹ होती है, और उनकी सीटें भी फुल हो जातीं हैं, दूसरी तरफ ऐसे विद्यालय भी हैं जहां बच्चे कटोरा लेकर जाते हैं। फिर ऐसे माहौल में बच्चे कैसे मुकाबला कर पायेंगे।

बच्चे पूरा मन लगाकर पढाई करें व आगे बढें व देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का कार्य करें। आपस में प्रेम व सौहार्द से रहें, दुर्भावना का शिकार न हों। कहा कि जनसंख्या में हम चीन को पछाड चुके हैं ऐसे में सरकार सबको नोकरी नहीं दे सकती। फिर रोजगार परक शिक्षा की तरफ विद्यार्थी व विद्यालय दोनों को ध्यान देना होगा। महसी का यह विद्यालय इण्टर कॉलेज तक सीमित नहीं रहना चाहिए।

मेरी इच्छा है कि अगली बार देवेश मिश्र जी मुझे डिग्री कॉलेज के भूमिपूजन में बुलाएंगे। सरकार न तो रोजगार दे पा रही है और न ही बेरोजगारी भत्ता। मै जब भी विदेशी दौरों पर गया मेरे मन में एक ही बात वहां के बच्चों को देखकर आयी कि क्या हमारे बच्चे भी इसी प्रकार की व्यवस्था कभी पा पायेंगे।

इस दौरान अजितेश पाण्डेय, भगतराम मिश्र, सुनील निषाद, मिथलेश, रमेश गौतम, रेखा पासवान, अलगू चौहान, चन्द्र शेखर आजाद, राम जी बाजपेई, द्विजेंद्र प्रसाद मिश्र, सहित सैकडों अतिथि व हजारों छात्र/छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: तेज बारिश और गंगा नदी में तेज बहाव से पांटून पुल का एलाइनमेंट खराब, हड़कंप

संबंधित समाचार