सिंगल विंडो से जल्द होगा फारियादियों की समस्या का निस्तारण : एसपी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पुलिस अधीक्षक ने सिंगल विंडो सिस्टम व सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन

अमरोहा/डिडौली/चौधरपुर, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने शनिवार को डिडौली कोतवाली परिसर में फरियादियों की समस्या के जल्द निस्तारण के लिए सिंगल विंडो सिस्टम और सीसीटीवी कंट्रोल रूम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से फरियादियों की समस्या का जल्द निस्तारण होगा। इसके लिए यहां पर एक महिला पुलिसकर्मी और एक पुरुष पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है। जनता की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण का प्रयास किया जाएगा।

 उन्होंने कहा के क्षेत्र में होने वाली वारदातों को रोकने के साथ-साथ नेशनल हाईवे पर होने वाले दुर्घटनाओं पर पैनी नजर रखने के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी उद्घाटन किया। इसके माध्यम से लोगों को लाभ मिलेगा और पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार होगा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह, सीओ सिटी अरूण कुमार, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, क्षेत्र के ग्राम प्रधान नूरेसबा, मुमताज, मोहित चौधरी, महिपाल सिंह, फुरकान अहमद, मकबूल व होशियार सिंह शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: घने कोहरे ने सुस्त की जिंदगी की रफ्तार, ठिठुरन बढ़ने पर लोगों ने अलाव जलाकर सेंके हाथ

संबंधित समाचार