बदायूं: गाली का विरोध करने पर युवक की पीट पीटकर हत्या, वारदात वीडियो में कैद
मारपीट में घायल हो गया था युवक, मुरादाबाद के अस्पताल में कराया गया था भर्ती
नूरपुर पिनौनी, अमृत विचार: घर के सामने फास्टफूड का ठेला लगाने वाले युवक ने गाली-गलौज का विरोध किया। नशे में छह लोगों ने उसे पीटकर अधमरा कर दिया। लाठी-डंडे, लोहे की रॉड, वाइपर से युवक के सिर पर हमला किया। उसके बचाव में आए छोटे भाई से भी मारपीट की।
ग्रामीणों ने बीच बचाव कराया। युवक को मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार रात तीन बजे युवक की मौत हो गई। मृतक की चाचा की तहरीर पर छह आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी के मजरा मढ़ैया अजीतपुर निवासी धर्मेश (22) पुत्र स्व. शिशु पाल अपने घर के सामने फास्टफूड का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे वह ठेले पर फास्टफूड बेच रहे थे। इसी दौरन गांव निवासी मानसिंह पुत्र झंडू नशे की हालत में पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा।
धर्मेश ने गाली देने का विरोध किया। कहा कि पास में उनका और और लोगों का घर है जहां महिलाएं भी रहती हैं। जिसपर मानसिंह गुस्सा गया। धर्मेश को पीटने लगा। विवाद के बाद मानसिंह के बेटे महेंद्र, दीपचंद्र, बाबू, कन्हई और राहुल आ गए।
उन्होंने भी धर्मेश पर लाठी-डंडे, लोहे की रॉड व पानी वाले वाइपर से हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर धर्मेश के परिजन आ गए। आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस दौरान धर्मेश के सिर में लोहे की रॉड लग गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने बीच बचाव कराया।
परिजन धर्मेश को इस्लामनगर के निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें चंदौसी ले गए। वहां भी आराम न मिलने पर चिकित्सक ने रेफर किया तो धर्मेश को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। रात तीन बजे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक के चाचा कृष्णपाल ने बताया कि उनके बड़े भाई शिशुपाल की 2016 में मौत हो गई थी। जिसके बाद वह ही भाई के बेटे धर्मेश, नरेंद्र और लोकेश की परवरिश करते आ रहे हैं। धर्मेश की फरवरी 2024 में शादी कराई थी। उनकी पत्नी कुसुम पांच महीने की गर्भवती हैं। कृष्णपाल की तहरीर पर पिता-पुत्र समेत छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस्लामनगर के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा ने तहरीर दी है। छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बदायूं: प्रधान, डीसीएम चालक सहित सात पर दर्ज हुआ मुकदमा
